Barwaha ko jila banane ki maang: खरगोन। जिले के बड़वाह को जिला बनाने की मांग को लेकर बुधवार को सैकड़ो नगरवासियों ने भीषण गर्मी के बीच सड़को पर उतरकर रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम के नाम मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। बड़वाह जिला बनाओ संघर्ष समिति के आव्हान पर आयोजित की गई इस प्रभावी रैली में नगर के गणमान्य नागरिको के साथ प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों और सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों के लोग भी शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद की।
नगर पालिका परिसर से प्रारंभ हुई रैली में शामिल महिला, पुरुष एवं युवक-युवतियों और नागरिको ने संबोधित कर बड़वाह को जिला बनाने की मांग की। रैली महेश्वर रोड़, जय स्तम्भ चौराहा, मुख्य चौराहा, एमजी रोड़, गोल बिल्डिंग, झंडा चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। यहाँ सभी ने एकजुट होकर मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन एसडीएम बीएस कलेश को सौंपा। ज्ञापन का वाचन नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया।उल्लेखनीय है की आगामी 14 अप्रेल को महेश्वर में शिवराज सिंह चौहान का दौरा संभावित है। इस कार्यक्रम को लेकर यह भी कयास लगाए जा रहे है की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह महेश्वर को जिला बनाने की घोषणा कर सकते है। यही कारण है की वर्षो से बड़वाह को जिला बनाने की मांग कर रहे बड़वाह के नगरवासियों ने इसके प्रयास भी तेज कर दिए है।
Barwaha ko jila banane ki maang: बड़वाह के नागरिकों का कहना है की हम 40 वर्षो से बड़वाह को जिला बनाने के लिए प्रयास कर रहे है। उस समय इस मांग को लेकर राजनितिक गलियारों से लेकर प्रशासनिक हलको तक में दौड़-धुप कर इसकी मांग रखी थी। लेकिन राजनितिक ईच्छाशक्ति एवं प्रभावशाली नेतृत्व की कमी के चलते उस समय बड़वाह जिला बनने से रह गया था।अब हमारी मांग है की महेश्वर,मंडलेश्वर ,बड़वाह और ओंकारेश्वर को मिलाकर बड़वाह को नया जिला बनाया जाए। IBC24 से शशिकांत शर्माकी रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP News: ऑफिस गर्ल से पति का चक्कर, शक में…
3 hours ago