khargone bus accident latest update

Khargone Bus Accident: 35 सीटर बस में 60 से अधिक यात्री थे सवार, लेकिन परिवहन मंत्री बोले- ओवरलोड नहीं थी बस

khargone bus accident latest update खरगोन बस हादसे पर बोले परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, शुरुआती जांच में सामने आया ये

Edited By :  
Modified Date: May 9, 2023 / 12:29 PM IST
,
Published Date: May 9, 2023 12:29 pm IST

khargone bus accident latest update: खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन बस हादसे में बड़ा अपडेट सामने आया है। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस की नंबर mp10 P 7755 है। गाड़ी नीरज सोहनी के नाम पर है। इसका रजिस्ट्रेशन खरगोन जिले के रसगांव के पते पर है। बड़ी जानकारी निकलकर ये सामने आ रही है कि बस का कोई इंश्योरेंस नहीं था। साल 2016 में ही बस का इंश्योरेंस खत्म हो गया था। परमिट का भी कोई रिकॉर्ड नहीं है।

khargone bus accident latest update: तो इधर प्रदेश के परिवहन मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। जहां उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस की स्पीड तेज नहीं थी। पुल सकरा होने के कारण बस की स्पीड तेज नहीं थी। बस का फिटनेस जांच में सही पाया गया है। बस के अंदर क्षमता से ज्यादा यात्री भी नहीं थे। बस में सवार सभी यात्री खरगोन जिले के रहने वाले है। जांच के बाद ही हादसे के वजह सामने निकल कर आएगी। आगे मंत्री ने कहा कि ड्राइवर की पलक झपकने के कारण भी हादसा हो सकता है। जांच मे जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। गंभीर घायल को इंदौर रेफर किया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें- Khargone Bus Accident: न परमिट…न इंश्योरेंस…परिवहन मंत्री बोले- बस का फिटनेस सही है, हादसे में अब तक 20 की मौत

ये भी पढ़ें- खरगोन बस हादसा, अब तक 20 यात्रियों की हुई मौत, घायलों का इलाज जारी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें