Reported By: Shashikant Sharma
, Modified Date: December 15, 2023 / 03:49 PM IST, Published Date : December 15, 2023/3:49 pm ISTखरगोन। Khargone News: खरगोन में खुले में मांस और मछली बेचने वाले दुकानदारों पर अब नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा एक्शन लिया गया। इस दौरान नगर पालिका खरगोन की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग और पुलिस विभाग ने अपने अमले के साथ शहर के खसखसवाड़ी और कालादेवल मार्ग पर पहुंचकर खुले में मांस बेचने वाले दुकानदारों का पंचनामा बनाकर बड़ी मात्रा में मांस भी जब्त किया है। जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से कई दुकानदार टीम को भनक लगते ही अपनी दुकानें समेटते नजर आए। बावजूद इसके तीन विभागों की टीम में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों ने दुकानो के अंदर से मांस जब्त कर उनके लाइसेंस भी चेक किए।
की जाएगी कड़ी कार्रवाई
इस दौरान नगर पालिका के राजस्व अधिकारी महेश वर्मा द्वारा खुले में मांस बेचने वाले व्यापारियों को चेतावनी दी है कि वे स्लाटर हाउस से ही मांस और मछली बेंचे। अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है मध्यप्रदेश के नवागत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पदभार ग्रहण के बाद सबसे पहला एक्शन इसी बात पर लिया था। जिसके बाद खरगोन जिला प्रशासन भी एक्शन मोड़ में नजर आ रहा है।
Khargone News: कारवाई को लेकर फूड सेफ्टी ऑफिसर एचएल अवास्या का कहना है कि नगर पालिका की टीम के साथ आज दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिनके पास लाइसेंस नहीं उन दुकानदारों के पंचनामे भी बना रहे है। खुले में मांस मिलने पर उसे जब्त किया गया है। वहीं नगर पालिका खरगोन के राजस्व अधिकारी महेश वर्मा का कहना है कि सरकार का आदेश है कि खुले में मांस मटन नहीं बेंचे। इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सभी दुकानदारों को स्लाटर हाउस से ही मांस बेचने की हिदायत दी है।