40 people became victims of food poisoning after eating matka kulfi

Khargone News: मेले में आफत बनकर आई मटका कुल्फी, 40 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, 38 की हालत गंभीर

मेले में आफत बनकर आई मटका कुल्फी, 40 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार 40 people became victims of food poisoning after eating matka kulfi

Edited By :  
Modified Date: April 6, 2023 / 10:52 AM IST
,
Published Date: April 6, 2023 10:52 am IST

खरगोन। जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र के राजपुरा और छटलगांव के बीच बुधवार को रेणुका माता मंदिर में रेणुका चौदस पर आयोजित हुए एक दिवदीय मेले में मटका कुल्फी खाने से करीब 40 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गये। पेट दर्द के साथ ही उल्टी दस्त की शिकायत के बाद ताबड़तोड़ नागझिरी, राजपुरा, छटलगांव, बडगांव, घट्टी और बलगांव के बच्चों सहित अन्य बीमार लोगों को देर रात को 108 एंबुलेंस और 100 डायल की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल खरगोन में भर्ती कराया गया, जहां सभी का ईलाज जारी है।

Read more: पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- जल्द विधायक बन सकते हैं ये कांग्रेस नेता 

बता दें कि हर साल राजपुरा और छटलगांव के बीच स्थित अति प्राचीन रेणुका माता मंदिर में रेणुका चौदस पर बड़े पैमाने पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है, जहां मेले में पहुंचे बच्चों सहित ग्रामीणों द्वारा वहां लगी कुल्फी की दुकान से दूध से बनी मटका कुल्फी खाई थी। जिसके बाद देर रात करीब 40 लोग फूड पाॅयजनिंग के शिकार हो गये, जिसमें 24 महिला-पुरुष सहित 16 बच्चे भी शामिल है, जिनमे से दो बच्चो को छोड़कर सभी मरीजों की हालत स्थिर बतायी जा रही है।

Read more: यहां मुख्यमंत्री ने की जनता से अपील, बोले- सभी लोग मास्क पहनें और कोरोना गाईडलाइन का करें पालन 

देर रात एक बजे के बाद सभी मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिह परिहार,मेनगांव टीआई दिनेश सिंह कुशवाह सहित प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गये थे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित उल्टी दस्त के शिकार हुए मरीजों का कहना है की मेले में मटका कुल्फी खाने के बाद बच्चे सहित सभी लोग फूड पाॅयजनिंग के शिकार हुए। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers