Khargone election boycott news

Khargon News : शासन-प्रशासन के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, चुनाव से पहले लगाए ऐसे पोस्टर, जमकर की नारेबाजी

Khargone election boycott news: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के घेगांव में वर्षो से सडक की मांग कर रहे ग्रामीणो का आक्रोश आज जमकर फूटा।

Edited By :  
Modified Date: October 3, 2023 / 03:10 PM IST
,
Published Date: October 3, 2023 3:10 pm IST

Khargone election boycott news : खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के घेगांव में वर्षो से सडक की मांग कर रहे ग्रामीणो का आक्रोश आज जमकर फूटा। कलेक्ट्रेट पहुंचे घेगांव के ग्रामीणो ने रोड नही तो वोट नही के पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी कर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे डाली है। चुनावी सीजन में वादो और दावो के बीच आजादी के बाद से सडक की मांग कर रहे ग्रामीण अब शासन प्रशासन से मतदान का बहिष्कार कर आरपार की लडाई के मूड में है।

read more : Gwalior news: पुलिस का बेरहम चेहरा…! पीड़ित किसान की नहीं सुनी फरियाद, पुलिस के सामने ही दिया इस खौफ़नाक घटना को अंजाम 

Khargone election boycott news : आगामी विधानसभा चुनाव भले ही विकास के मुद्दे पर लडा जा रहा है लेकिन आजादी के बाद से सडक सहित मूलभूत सुविधा के लिये तरस रहे लोग रोज कलेक्ट्रेट पहुंच रहे है। घेगांव से रोड नही तो वोट नहीं के पोस्टर बैनर लेकर नारेबाजी करते कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्राम घेगांव के ग्रामीणो का कहना है की 15 से 20 साल से लगातार सडक की मांग कर रहे है। लेकिन सुनवाई नही हो रही है। गांव में आजादी के बाद से सड़क नही है। सडक की मांग जब तक पूरी नही होगी विधानसभा, लोकसभा सहित आने वाले हर चुनाव का बहिष्कार करेंगे। खरगोन में संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी को कलेक्टर के नाम ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपकर सडक बनाने की मांग की है।

 

संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी का कहना था की सम्बन्धित विभाग सहित शासन को ग्रामीणो के ज्ञापन से अवगत कराया जायेगा। ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है। सडक की मांग को लेकर ग्रामीणो ने एक दिन पहले घेगांव में भी प्रभावी रैली निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था, और आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी थी।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers