Suicide due to Hair loss: खंडवा: आपने अलग-अलग वजहों से आत्महत्या किये जाने की घटनाएं सुनी होंगी। इनमे कई वजह काफी बड़ी तो कई बेहद मामूली होती हैं लेकिन मध्यप्रदेश के खंडवा में एक युवक ने जिन वजहों से मौत को गले लगाया हैं वह काफी हैरान कर देने वाला हैं। हालाँकि इस मौत के पीछे की असल वजह अवसाद ही हैं।
Suicide due to Hair loss : जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के ग्रामीण क्षेत्र खेरदा के रहने वाले 20 साल के युवक राहुल के लगातार बाल झड़ रहे थे, जिससे वह गंजा होता जा रहा था। इस कारण उसे लगने लगा था कि अब वह स्मार्ट नहीं दिखता है। अपनी इसी निराशावादी सोच के चलते वह तनाव में रहने लगा था। परिवार के लोगों ने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह इस सोच से बाहर नहीं आ पा रहा था। इसी के चलते उसने शनिवार को कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो राहुल को अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू की है।