खंडवा। एक ओर जहां देशभर के कई इलाकों में भारी बारिश से त्राहिमाम मचा हुआ है और पानी ने अपना पॉवर दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं, मध्य प्रदेश के खंडवा में लोग पानी की किल्लत से परेशान है। हालांकि बारिश तो यहां भी हो रही है, लेकिन जल वितरण प्रणाली का सिस्टम फेल होने के कारण लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जलसंकट की समस्या को लेकर शहर के खानशाहवली वार्ड के लोगों ने रोड पर चक्काजाम कर दिया और विश्वा कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठ गए।
लोगों ने विश्वा कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें, कि खंडवा में जल वितरण की व्यवस्था एक निजी कंपनी के हाथों में है। क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद शब्बीर कादरी का आरोप है, कि नगर निगम द्वारा हर साल गर्मी के पहले पानी की व्यवस्था की जाती है, लेकिन हमारे वार्ड में हमेशा से समस्या रहती है।
नगर निगम द्वारा विश्वा कंपनी को लाखों रुपए का भुगतान हर महीने किया जा रहा है, लेकिन विश्वा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा हमारे वार्ड में जल वितरण नहीं किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोग बहुत परेशान हैं और आज हम चक्का जाम कर विश्वा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें