Reported By: Prateek Mishra
,Shivraj Singh Latest Video
Shivraj Singh Latest Video : खंडवा। चौथे चरण के मतदान को लेकर भाजपा ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। आज खंडवा पहुंचे पुर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी बौखलाए हुए हैं। कांग्रेस का भारतीय संस्कृति से, जीवन मूल्यों से, परंपराओं से, कोई लेना-देना नहीं है।
Shivraj Singh Latest Video : ये भारत की जड़ों से कटे हुए है। इनके नेता सलाहकार कहते है, कोई चीन जैसा लगता है, कोई नेपाल, कोई कही जैसा लगता है। अरे हम सब भारत माता के लाल भेद भाव का कहां सवाल। हम सब एक ही है। अलग भाषा अलग वेश फिर भी अपना एक देश।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस का भारत की माटी से, भारत की जनता से कोई लेना देना है ही नही। ये तो विदेशी विचारों से प्रभावित होकर काम करते हैं। इनकी सही जगह भारत नही इटली है।