Sawan's second Monday today
खंडवा: Sawan’s second Monday today सावन माह का दूसरा सोमवार आज मनाया जाएगा। द्वादश ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन करने भक्तों की भीड़ उमड़ गई है। श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में लगाई आस्था की डुबकी।
पवित्र श्रावण माह के दूसरे सोमवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर तथा ममलेश्वर के दर्शन करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। श्रद्धालुओं ने पहले मां नर्मदा नदी में स्नान किया तथा उसके बाद भगवान ओंकारेश्वर तथा ममलेश्वर के दर्शन किए। नर्मदा के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान तथा दीपदान करते दिखाई दिए। ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
Sawan’s second Monday today सोमवार की दर्शन व्यवस्था में करीब साढ़े चार सौ से अधिक अफसर, कर्मचारी तथा पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। नर्मदा नदी पर बने दोनों पुलों से श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है। प्रातः आरती के बाद से श्रद्धालुओं के दर्शन–पूजन का सिलसिला जारी है, जो रात्रि में शयन आरती होने तक अनवरत चलता रहेगा।