खंडवा। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पत्थलगांव हाईवे पर भाजपा के पूर्व सांसद रणविजय प्रताप सिंह जूदेव (Former BJP MP Ranvijay Pratap Singh Judev) के वाहन पर बीती रात अज्ञात हमले के बाद अब पंजाब के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री (Minister of State Navdeep Singh Jida) की गाड़ी पर अज्ञात लोगों द्वारा हमले की खबर सामने आई है।
पंजाब के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नवदीप सिंह जीदा (Minister of State Navdeep Singh Jida) की गाड़ी पर हमले से हड़कंप मच गया है। अज्ञात लोगों ने सिनेमा चौक में गाड़ी पर हमला किया है। बता दें कि राज्यमंत्री (Minister of State Navdeep Singh Jida) शुगरफेड के चेयरमैन हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि कल रात गाड़ी में तोड़फोड़ हुई थी। अब राज्यमंत्री नवदीप सिंह जीदा कोतवाली थाने में FIR करवाने पहुंचे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : खातों में सेंध लगाकर खरीदे महंगे फोन और…
6 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
8 hours ago