प्रतीक मिश्रा, खंडवा:
School Time Change Notice: ठंड का मौसम शुरू हो चुका है अब ऐसे में मध्यप्रदेश के खंडवा में लगातार तीसरे दिन घना कोहरा रहा। सुबह करीब 5 बजे से लेकर सुबह 8.30 बजे तक सबसे घना कोहरा रहा। बादल छाने के साथ ही मावठा गिरा। सुबह से बारिश होने के चलते सड़कों पर पानी देखने को मिला। वहीं वातावरण में ठिठुरा देने वाली ठंड रही। सीजन का पहला कोहरा होने से पूरा शहर सुबह करीब 8.30 बजे तक कोहरे की आगोश में रहा। इस दौरान सड़क पर करीब 50 मीटर तक ही विजिबिलिटी रही। सुबह से लोगों को सड़कों पर वाहनों की लाइट जलाना पड़ी। 11 बजे के बाद भी सूर्य देवता नदारद है और धूप नही निकली है।
बच्चों के साथ परिजन भी परेशान
वहीं इस कड़कड़ाती ठंड और बारिश को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सुबह 7 बजे लगने वाले स्कूलों के समय में बदलाव कर 9 बजे स्कूल लगाने निर्देश दिए थे। इसके बावजूद शहर के निजी स्कूल सुबह 8 बजे लगाए गए। ऐसे में नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चे मावठे व धुंध में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। इस कारण बच्चों के साथ ही परिजन को भी समस्या हुई।
School Time Change Notice: बता दें कि, बुधवार शाम जिला प्रशासन ने जिले के सरकारी सहित निजी स्कूलों को आदेश जारी किए थे कि 30 नवम्बर से वे अपने स्कूलों में सुबह 7 बजे से लगने वाली नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 9:00 बजे से करेंगे। इसके बावजूद कुछ निजी स्कूल अपनी मनमानी करते हुए दिखाई दिए। वहीं अब सवाल ये उठता है कि निर्देश के बाद अब स्कूल प्रबंधन के द्वारा इस विषय में क्या निर्णय लिया जाता है।