MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज़ हो गई है। यहां बीजेपी “एमपी के मन में मोदी” कैंपेन चलाकर उन्हीं के चहरे पर चुनाव भी लड़ रही है। भाजपा ने यहां औपचारिक रूप से किसी भी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया है। चुनाव के लिहाज़ से एक-एक सीट बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में भाजपा किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रही है। कल रविवार यानी 5 नवम्बर को निमाड़ में पीएम मोदी चुनावी सभा के माध्यम से जनता के बीच होंगे। खंडवा स्थित छैगांव माखन में पीएम की सभा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है।
मोदी की सभा में 12 उम्मीदवार होंगे मंच पर
MP Assembly Election 2023: इस एक जगह पर हो रही पीएम मोदी की सभा का खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित निमाड़ की 12 विधानसभा सीटों पर असर होगा। इन 12 विधानसभा सीटो के बीजेपी उम्मीदवार पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे। सभा को लेकर तैयारियां जोरो पर है। बीजेपी जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा में क्षेत्र के गांव-गांव से लोग पहुंचेंगे जिसके लिए हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे। इस सभा में बीजेपी के सभी 12 उम्मीदवार पीएम के साथ मंच पर होंगे।
MP News : प्रदेश के जिलों में हर मंगलवार को…
2 hours agoMP Dhan Kharidi : सोयाबीन और धान खरीदी के लिए…
13 hours ago