खंडवा। जिले में पुलिस ने देसी पिस्टल की तस्करी करते हुए दो बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास से दो देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने हथियारों की खरीदी–बिक्री और दलाली करने वाले 3 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है। इस तरह से पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पहले बेची जा चुकी तीन पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस अब इनके नेटवर्क की तलाश कर रही है। खरगोन जिले के भगवानपुरा से हथियार लेकर आए दो बदमाशों को खंडवा पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से 2 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इनकी निशानदेही पर खंडवा के 3 आरोपियों से 3 पिस्टल जब्त की गई। इस तरह पुलिस ने 5 आरोपियों से 5 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस जब्त किए है। मामले का खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में खंडवा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने किया। IBC24 से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: