Jitu Patwari Video Viral

Jitu Patwari Video Viral: ‘बाबा साहेब के अपमान की शुरुआत करने महू आ रहे राहुल, खरगे और प्रियंका..’, ये क्या बोल गए जीतू पटवारी, देखें वीडियो

Jitu Patwari Video Viral: 'बाबा साहेब के अपमान की शुरुआत करने महू आ रहे राहुल, खरगे और प्रियंका..', ये क्या बोल गए जीतू पटवारी, देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 12:54 PM IST
,
Published Date: January 22, 2025 12:51 pm IST

Jitu Patwari Video Viral: खंडवा। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि, राहुल गांधी , खरगे, प्रियंका गांधी बाबा साहेब के अपमान की शुरुआत करने महू आ रहे हैं। मैं आप सबसे आग्रह करने, निमंत्रण देने आया हूं। यात्रा में शामिल होने आएंगे जरा हाथ उठाकर बताओ। जीतू पटवारी के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने X पर पोस्ट कर खूब चुटकी ली।

Read More : MP Shikshak Bharti 2025: सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर.. 10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, होनी चाहिए ये योग्यता 

बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, “राहुल गांधी ,खरगे जी ,प्रियंका गांधी बाबा साहेब के अपमान की शुरुआत करने महू आ रहे हैं” यह हम नहीं ख़ुद जीतू पटवारी कह रहे हैं।  नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पटवारी जी , बाबा साहेब के अपमान की शुरुआत आप पहले ही कर चुके हो। बाबा साहेब की तस्वीर को घुटने पर रखकर। बाबा साहेब की तस्वीर के ऊपर राहुल गांधी और खरगे जी का फोटो लगाकर। अब अपमान के लिये इनको क्यों बुला रहे हो।

Read More : BJP MLA Pritam Singh Lodhi Latest News : BJP विधायक प्रीतम लोधी का गजब का कारनाम.. थानों में ही नियुक्त कर दिए अपने प्रतिनिधि, कांग्रेस ने साधा निशाना 

इस पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, एआई के जरिए गलत फोटो सेशन करना और फिर उसका प्रोपोगंडा करना। दूसरे दिन गांधी जी और अंबेडकर जी का फोटो का बैकड्राप बनाकर झूठ तरीके मीडिया का मैनेजमेंट करना। ये गुमराह करने के मुद्दे है,इसमें सीएम का बयान देना उनकी अपरिपवक्ता है। बीजेपी,आरएसएस या सीएम अंबेडकर को क्या भगवान मानती है? सवाल करने पर ये चुप हो जाते हैं। विपक्ष की भूमिका निभाना और इनको बेनकाब करना  हमारा कर्तव्य है।

Read More : Indore development News : सिंहस्थ-2028 से पहले संवर रही इंदौर की नदियां, इन घाटों के लिया बनाया गया एक्शन प्लान, बनेगा आकर्षण का केंद्र 

खंडवा में कांग्रेस के सम्मेलन में वे कहते नजर आए की ‘गूगल पर अगर बलात्कारी सर्च करोगे तो 100 में से 90 नाम BJP नेताओं के आएंगे’। जीतू पटवारी ने कहा कि, BJP के झूठे नेताओं के नाम भी अब गूगल बताने लगा है। सिंगरौली में हुए बर्तन घोटाले पर जीतू पटवारी ने कहा कि, बीजेपी का करप्शन सर चढ़कर बोल रहा है। सरकारी राशन में, गर्भवती बहनों के अनाज में, कुपोषित बच्चों का घोटाला सुना था। चम्मच करछी का घोटाला कर बीजेपी ने पराकाष्ठा कर दी। चम्मचों की चोरी बीजेपी कर सकती है कोई और नहीं। बता दें कि, सिंगरौली में 5 करोड़ का बर्तन खरीदी घोटाला सामने आया है।

Read More : MP News : सीएम डॉ. मोहन यादव पुणे में करेंगे निवेशकों और उद्योगपतियों से संवाद, एमपी में निवेश की संभावनाओं पर होगा प्रजेन्टेशन 

जानकर हैरानी होगी की यहां एक चम्मच 810 रुपये में खरीदी गई है। 46500 चम्मच 3 करोड़ 76 लाख में खरीदे गए है। वहीं, एक जग 1247 रुपए में खरीदा गया। दरअसल, 1500 आंगनबाड़ियों के लिए खरीदी हुई थी। इसके लिए जय माता दी कंपनी से शासन ने टेंडर किया था। हालांकि, घोटाला सामने आने के बाद महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया नेकहा कि, मामले की जांच कराएंगे।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

जीतू पटवारी का कौन सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है?

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि राहुल गांधी, खरगे, और प्रियंका गांधी महू में बाबा साहेब के अपमान की शुरुआत करने आ रहे हैं।

जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी नेता ने क्या प्रतिक्रिया दी है?

बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने इस बयान पर चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर तंज कसा है।

महू का राजनीतिक संदर्भ क्या है?

महू, मध्य प्रदेश में स्थित है और यह डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली के रूप में जाना जाता है। यह स्थान राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।
 
Flowers