Home » Breaking-news
» Devotees started visiting Lord Shiva in Khandwa
Khandwa News: भगवान शिव के दर्शन करने लगा भक्तों का तांता, ओंकारेश्वर में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचने की संभावना
Khandwa News: भगवान शिव के दर्शन करने लगा भक्तों का तांता, ओंकारेश्वर में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचने की संभावना Devotees started visiting Lord Shiva in Khandwa
The media could not be loaded, either because the server or network failed or because the format is not supported.
Beginning of dialog window. Escape will cancel and close the window.
End of dialog window.
खंडवा: Devotees started visiting Lord Shiva in Khandwa पवित्र श्रावण माह का तृतीय सोमवार आज तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान द्वादश ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर–ममलेश्वर के दर्शन हेतु लगी कतारें। भगवान शिव के प्रिय पवित्र श्रावण माह का आज तृतीय सोमवार है। इस मौके पर मध्यप्रदेश की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।
ओंकार पर्वत पर विराजमान स्वयंभू भगवान ओंकारेश्वर तथा ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए अलसुबह से ही शिवभक्त मंदिर पहुंचने लगे है। स्नान तथा पूजन के लिए मां नर्मदा के घाटों पर भी भक्तों की भारी भीड़ है। श्रद्धालुओं को सुविधाजनक रूप से दर्शन करवाने के लिए मंदिर परिसर में अलग-अलग पॉइंट पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
Devotees started visiting Lord Shiva in Khandwa तो वहीं नर्मदा घाटों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होमगार्ड तथा गोताखोरों की टीम तैनात है। अनुमान लगाया जा रहा है, कि आज शाम तक डेढ़ लाख से अधिक शिवभक्त ओंकारेश्वर नगरी पहुंचेंगे।