Reported By: Prateek Mishra
,Khandwa Crime News
Khandwa Crime News: खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में एक युवती के साथ बेरहमी से मारपीट करने का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक उसे बीच चौराहे पर मुक्के व थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है। युवक ने मारपीट करने के साथ ही युवती के बाल पकड़कर घसीटा भी। युवक के साथ दो और युवक भी हैं। हालांकि IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
शहर में वायरल हुआ यह वीडियो रामेश्वर रोड पर बैंक से कुछ दूर एक बेकरी के पास का बताया जा रहा है। हालांकि, वीडियो को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है। करीब दो मिनट के इस वीडियो में युवती भागकर एक दुकान के पास आकर रुकती है। युवती के पीठ में मुक्के मारते हुए युवक दिखाई देता है। वह लड़का, युवती को घसीटकर ले जाता है। वहीं, उसका पीछा कर एक युवक वहां आता है और युवती के साथ मारपीट करने लगता है।
पीठ में मुक्के मारने के बाद वह युवती पर धप्पड़ भी बरसाता है। इसके बाद युवक के दो साथी भी वहां आते हैं। इसमें एक के हाथ में पाइप दिखाई देता हैं। युवक पाइप लेता है और युवती को मारने लगता है। इसके बाद उसे घसीटते हुए एक तरफ ले जाते हैं। इस तरह से करीब दो मिनट के इस वीडियो में युवती के साथ बर्बरता करते हुए युवक नजर आ रहे हैं।
Khandwa Crime News: इस वायरल वीडियो पर सिटी एसपी अरविंद तोमर ने कहा कि वीडियो पुलिस के भी संज्ञान में आया है। लेकिन वीडियो कब का है और कहा का है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस भी अपने स्तर पर वीडियो की जांच कर रही है, ये घटना कहां की है और पीड़ित कौन है और इनसे मारपीट कौन कर रहा है। अगर महिला या उसके परिजन शिकायत दर्ज करवाते हैं, तो इसमें निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो की कोई सूचना मिलती है, या जानकारी सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।