Kendall march in support of women wrestlers in Harda

महिला पहलवानों के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च, ब्रजभूषण के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

Kendall march in support of women wrestlers in Harda : महिला पहलवानों के समर्थन में स्थानीय घंटाघर से कैंडल मार्च निकाला गया।

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2023 / 09:41 PM IST
,
Published Date: May 15, 2023 9:41 pm IST

Kendall march in support of women wrestlers in Harda : हरदा। संयुक्त अखाड़ा कमिटी एवं महिला कांग्रेस के संयुक्त रूप से महिला पहलवानो के समर्थन में निकाला केंडल मार्च। दिल्ली में जंतर मंतर पर बैठे हैं देश के महिला पहलवानों के समर्थन में स्थानीय घंटाघर से कैडल मार्च निकाला गया।

read more : प्रोफेसर ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, जान से मारने की दी धमकी, अब मामले पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान 

Kendall march in support of women wrestlers in Harda : संयुक्त अखाड़ा कमिटि एवं महिला कांग्रेस द्वारा देश कि महिला पहलवानो के समर्थन मे अवनि बंसल एवं उनके सहयोगी द्वारा काले कपड़े पहनकर और बाजू में काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से केंडल मार्च घंटाघर चौक से निकाला गया। अवनि बंसल ने बताया कि महिला पहलवानो को न्याय मिले इसके लिए हम सबको मिलकर आवाज़ उठानी पड़ेगी। इस दौरान ब्रजभूषण के खिलाफ जमकर नारेबाजी कि गई।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers