Water gushed on the stairs below the Dakshin Mukhi Bajrangbali temple: कटनी। जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम दशरमन में पानी के लिए जूझ रहे ग्रामीण को जैसे ही मंगलवार की दोपहर सूचना मिली की दक्षिण मुखी बजरंगबली के नीचे सीढ़ियों पर पानी धार फूटी है। सुखी बाबरी में पानी भरने लगा है। इसकी सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीणों का हुजूम लग गया।
Read More: ‘मैं इस तरह का मंत्री नहीं हूं..’ इस बात पर भड़के मंत्री जी, फोन पर SP को लगाई जमकर फटकार
हनुमान मंदिर के पुजारी ने बताया की कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम दशरमन में हजारों वर्ष पुराने बावली में स्थित दक्षिण मुखी बजरंगबली के नीचे सीढ़ियों पर अचानक पानी की धार निकलने लगी। जैसे ही लोगों को इसकी सूचना लगी ग्रामीण दशरमन के दक्षिण मुखी बजरंगबली मंदिर में तांता लगना शुरू हो गया।
Read More: MP के इस जिले में पारा 43 डिग्री के पार, गर्म हवाओं के चलते बाजारों में पसरा सन्नाटा
ग्रामीण सीढ़ियों से निकलने वाली पानी की धार को अपने बर्तनों में भर घर ले जाने लगे, वही मंदिर के प्रांगण में ही बना कुआं जोकि विगत 3 माह से सूखा हुआ था अचानक 1 फीट पानी से भर गया, जिसे लोग बजरंगबली का एक चमत्कार भी मान रहे हैं। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें