Reported By: Vijendra Pandey
,कटनी: Trackman showed way to Train जिले में बीते दिनों लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदियों-जलाशयों में ही नहीं बल्कि शहर और सड़कों में भी जलभराव की स्थिति आ गई है। हालत ऐसे हैं कि गई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। भारी बारिश के बाद रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। रेलवे ट्रैक नदियों में बदल गए हैं, जिसके बाद ट्रैकमैन की मदद से ट्रेनों को पास कराया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Trackman showed way to Train मिली जानकारी के अनुसार मामा कटनी जिले के डुंडी रेलवे स्टेशन के पास का है, जहां रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। जलभराव के चलते लोको पायलट पटरी भी नहीं देख पा रहे थे। ऐसे में रेलवे के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला और रेल ट्रैक पर आगे आगे चलते हुए ट्रेन को रास्ता दिखाते नज़र आए। ये वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ।
पश्चिम मध्य रेलबस के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने वीडियो को पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ट्रैक पर पानी भरने से रेलवे कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला था और कॉशन के साथ ट्रेनों को निकाला गया। रेलवे ने ट्रैक के दोनों तरफ नालियां बनाकर पानी निकाला।
दूसरी ओर मौसम विभाग में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर संभाग के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही निवाड़ी, टीकमगढ़, सीहोर, रायसेन, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है। इसके अलावा धार, इंदौर, देवास, राजगढ़, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, मंडला, बुरहानपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी है और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक, हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा