Husband attacked wife and child with ax then committed suicide: कटनी। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र बंदरी ग्राम में सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक पति फांसी के फंदे में लटका मिला और खाट पर खून से लतपथ अवस्था में उनकी पत्नी और ढाई साल की बच्ची मिली। पत्नी और बच्ची के सर पर कुल्हाड़ी से वार करने के निशान भी है।
इस पूरे घटना में पति पत्नी की मौत हो चुकी है और घायल बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मौके पर पहुंची बड़वारा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। कटनी जिले के एसपी अभिजीत रंजन ने बताया की आज सुबह बड़वारा क्षेत्र बंदरी ग्राम में सुबह मृतक पति दीपचंद गोड नमक व्यक्ति अपने ही घर पर फांसी के फंदे में झूलता मिला और खून से लतपथ अवस्था में उसकी पत्नी रूपा गोड और ढाई साल की बच्ची पूनम पर खाट में पड़े हुए थे, जिन्हे मौके पर पहुंची बड़वारा पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मृतक दीपचंद की पत्नी रूपा की इलाज के दौरान मौत हो गई और बच्ची की हालत अभी ठीक है, जिसका इलाज जारी है। बड़वारा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने यह भी बताया की इस घटना को देख प्रतीत होता है की घरेलू विवाद के चलते यह घटना घटित हुई है। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: