कटनी। जिले की बड़वारा थाना पुलिस पर फिर एक बार पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा है। कटनी जिला अस्पताल में भर्ती पीड़ित भनपुरा ग्राम निवासी प्रदीप कुमार महोबिया ने बताया की पिछले 11 वर्षों से उसकी पत्नी उमरिया स्थित अपने मायके में रह रही है। कई बार उसे लाने का प्रयास भी किया और कल इसकी रिपोर्ट बड़वारा थाने में कराने पहुंचा था लेकिन उनकी वहा रिपोर्ट नही लिखी गई जिससे परेशान हो वह जहरीली पदार्थ खा लिया था।
कटनी जिला अस्पताल में भर्ती पीड़ित भनपुरा ग्राम निवासी प्रदीप कुमार महोबिया ने बताया की वह पिछले शुक्रवार जब पत्नी को लेने उसके घर पहुंचा, तो उसके भाई गुड्डू एवं उसके अन्य सहयोगियों ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। वह किसी तरह वहां से बचकर निकला और कटनी पहुंचा और इसकी शिकायत लेकर बड़वारा थाना गया था। वहा उसने पुलिस को बताया था कि वो लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मेरी जान को खतरा है, लेकिन बड़वारा पुलिस ने मेरी FIR दर्ज नहीं की। जब न्याय की उम्मीद खत्म होते नजर आई तब उसने आत्महत्या करने के उद्देश्य से जहर का सेवन कर लिया।
इस संबंद्ध मे रश्मि सोनकर थाना प्रभारी बड़वारा ने फ़ोन पर बताया कि रविवार को आवेदन लेकर प्रदीप महोबिया थाना आए थे। उस वक्त मैं वीआईपी ड्यूटी पर थी। स्टॉफ ने फोन कर सूचना दी थी। सोमवार को मामले की जानकारी ली गई। उनका दहेज प्रताड़ना को लेकर केस चल रहा है। आवेदन लेने व समझाइश देने के बाद भी प्रदीप ने आत्मघाती कदम उठा लिया है। मामले की जांच की जा रही है। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
52 mins ago