Katni News: खेल-खेल में चली गई मासूम बेटे की जान, परिवार में छाया मातम, जानें मामला

खेल-खेल में चली गई मासूम बेटे की जान, परिवार में छाया मातम Weeds in the family due to the death of an innocent son

  •  
  • Publish Date - April 12, 2023 / 07:10 PM IST,
    Updated On - April 12, 2023 / 07:12 PM IST

कटनी। जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाली निवासी एक नाबालिक बच्चा अपने दोस्त के साथ गांव में बने कुएं में नहाने के लिए गया हुआ था और अचानक उसका पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरा और उसकी जान चली गई। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रीठी थाना पुलिस ने बच्चे को कुएं से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्ट के लिए शव ग्रह भिजवाया।

Read more: शादी से पहले ही भावी दुल्हन हुई हादसे का शिकार, सदमे में आया परिवार

ग्रामीणों ने बताया की रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाली निवासी 15 वर्षीय अनूप सिंह आज सुबह अपने घर से अपने दोस्त संदीप और विक्की के साथ नहाने के लिए निकाला था और वह गांव के पास ही बने गणेश सिंह के ओपन कुएं के पास अपने मित्रो के साथ नहा रहा था, तभी अचानक वह कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही रीठी पुलिस आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव परीक्षण करा परिजनों को सुपुर्द किया, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें