कटनी। जिले के बरही खितौली मार्ग स्थित कुआ गांव की सड़क पर एक बार फिर सड़क से गुजर रहे राहगीरों को सड़क किनारे बैठे एक बाघ को देखा। बाघ को देखते ही लोग दहशत में आ गए, वहीं बाघ देखे जाने की खबर चर्चा में आने के बाद वहां बाघ को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सड़क किनारे बैठे बाघ की तस्वीर लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। ग्रामीणों के अनुसार सड़क किनारे बाघ करीब आधे घंटे तक बैठा रहा। जिसके बाद उक्त स्थान से उठकर बाघ जंगल में चला गया। बाघ के सड़क किनारे देखे जाने की सूचना जैसे ही वन विभाग के अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी।
आने जाने वाले राहगीरों को सुरक्षित आवागमन करने की सलाह दी गई और इसके साथ ही जंगल में प्रवेश न करने ग्रामीणों को जागरूक किया गया है। बाघ देखे जाने के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत की स्थिति निर्मित हो गई है। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
10 hours ago