NSUI workers and police clashed

NSUI कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का मुक्की, मुड़वारा विधायक को काले झंडे दिखाते हुए कर रहें थे विरोध प्रदर्शन…

NSUI कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का मुक्की : NSUI workers and police clashed, protesting by showing black flags to Mudwara MLA...

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2023 / 06:41 PM IST
,
Published Date: February 16, 2023 6:41 pm IST

कटनी । मध्यप्रदेश के कटनी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। NSUI कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई। प्रदर्शनकारी मुड़वारा विधायक को काले झंडे दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहें थे। ये सारा प्रदर्शन तिलक कॉलेज के वार्षिकोत्सव में हो रहा था।

यह भी पढ़ें : फेमस अभिनेत्री का निधन, 70 के दशक में थी लाखों ‘दिलों की रानी’ कभी नहीं दी न्यूड फोटोज

बताया जा रहा है कि कॉलेज विकास के लिए की घोषणाए पूरा न होने से प्रदर्शनकारी नाराज थे। विधायक संदीप जायसवाल के द्वारा पूर्व में कई घोषणा कई गई थी। लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया। जिसके बाद दोबारा नई घोषणा करने पर NSUI के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। एन के जे पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। थाने में कांग्रेसियों ने जोर दार प्रदर्शन किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers