Reported By: Vikas Barman
,Katni Latest News : कटनी। कटनी जिले के बड़वारा के ग्राम भजिया के समीप धनगवा गांव के एक युवक विकास यादव जब खेत में काम कर रहा था तभी अचानक एक तेदुआ ने उस पर हमला कर दिया। युवक की चीख पुकार सुन ग्रामीण वहा पहुंचे कड़ी मस्कत के बाद तेंदुआ से युवक को छुड़वाया। वही तेंदुआ तुरंत ही खेत के पास झांकड़ियों में जा छिपा और घायल युवक को ग्रामीणों ने तुरंत ही बड़वारा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहा युवक का इलाज जारी है। वही इसकी सूचना मिलते ही कटनी जिले के वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पहुंचा। उमरिया बांधवगढ़ और जबलपुर के वन विभाग के अधिकारियों को तेंदुआ के रेस्क्यू करने के लिए बुलाया।
Katni Latest News : कटनी डीएफओ गौरव शर्मा ने बताया की युवक पर हमला करने के बाद तेदुआ पास में ही झांकड़ियो में बैठा हुआ था। जिसके रेस्क्यू के लिए जबलपुर और बाधवगढ़ वन विभाग की टीम को बुलवाया गया था। वही तेंदुए के रेस्क्यू के बाद जबलपुर से पहुंची कुंडम परियोजना डीएम सीमा द्विवेदी ने बताया की सूचना लगाते ही वह मौके पर आकर वहां का निरीक्षण कर रणनीति बनाकर तेंदुए को बाधवगढ की टीम के साथ दो घंटे के रेस्क्यू के बाद तेंदुआ को पकड़ लिया गया है।
तेंदुए के पैर में चोट के निशान है जिसकी दवा कर जंगल में छोड़ दिया जायेगा। तेंदुए को देखने के लिए देखने के लिए पूरा जन सैलाब उमड़ पड़ा था। तभी पुलिस बल द्वारा समझदारी से पब्लिक को कंट्रोल किया गया और तेंदुए को उपचार के लिए रवाना किया गया।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
14 hours ago