Reported By: Vikas Barman
,Katni Accident News: कटनी। कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र के कैलवारा कला ग्राम नेशनल हाईवे पर बाइक सवार 3 लोगों को पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा महिला और पुरुष शामिल है। तीनों मृतक मैहर के आमदरा के निवासी बताए जा रहे हैं।
मृतक के परिजनों ने बताया कि, राज कुमार पटेल अपनी पत्नी पूनम पटेल और 3 वर्षीय नाती देव पटेल के साथ मैहर के अमदरा के करोदिया ग्राम से कटनी जिले के खोहरी ग्राम अपनी बहन के यहां आ रहे थे। इस दौरान ही कैलवारा कला ग्राम नेशनल हाईवे पर सड़क पार कर रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में घटना स्थल पर ही बाइक सवार महिला ने दम तोड दिया। वहीं, पुरुष और बच्चे को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया गया।
अस्पताल में इलाज के दौरान 3 वर्षीय देव पटेल ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, जबलपुर ले जाते वक्त राजकुमार की भी मौत हो गई। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही कुठला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अब पूरे मामले की जांच में जुटी गई।
Morena Crime News : लापता युवक का नहर में मिला…
5 hours ago