Fruit trader was stabbed to death by unknown people

Katni news: फल व्यापारी की बेरहमी से हत्या, झाड़ियों में इस हाल में मिली लाश

फल व्यापारी की बेरहमी से हत्या, झाड़ियों में इस हाल में मिली लाश Fruit trader was stabbed to death by unknown people

Edited By :  
Modified Date: June 1, 2023 / 05:10 PM IST
,
Published Date: June 1, 2023 5:08 pm IST

कटनी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र नगर निगम के समीप फल का ठेला लगाने वाले एक व्यापारी की बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा मिशन चौक के समीप झाड़ियों में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस बल एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। प्रारंभिक तौर पर घटनास्थल की जांच के बाद फल व्यापारी की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

Read More: युवक की सरहानीय पहल, विलुप्त हो रही गौरैया पक्षी को बचाने के लिए कर रहा ऐसे काम 

गले के पास मिले चाकू से गोदने के निशान

इस घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को रंगनाथ थाना अंतर्गत बंधवा टोला निवासी 40 वर्षीय मनोज गुप्ता के शव के पास ही खून से सनी चाकू मिली, साथ ही मनोज के गले के पास चाकू से गोदे जाने के कई निशान भी पाए गए हैं।

Read More: हैवानियत की हदें पार.. पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला से की मारपीट, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दिया मिर्च पाउडर 

फल का ठेला लगाता था मनोज

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई की युवक को बेरहमी से चाकू से गोदा गया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद डॉग स्क्वायड से भी घटनास्थल की जांच कराई है। हत्या की आशंका के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच प्रारंभ कर दी गई है। घटना के संबंध में बात करते हुए परिजनों ने कहा कि मनोज नगर निगम के सामने फल का ठेला लगाता था। सारी रात जब वह घर नहीं लौटा तो हमने उसकी तलाश की तलाश के दौरान मिशन चौक पेट्रोल पंप के पास उसका ठेला मिला, जिसके बाद हम लोगों ने आसपास जब खोजने की कोशिश की तो झाड़ियों में उसका शव दिखाई दिया। IBC24 से अमित चौबे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें