Bloody conflict between two families over land dispute in Katni: कटनी। जिले के बहोरिबंद बाकल थाना क्षेत्र कंचनपुर के कछार गांव में दो परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे चल गई, जिसमें दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सभी घायल बाकल थाना क्षेत्र के कछार के कंचनपुर गांव के बताए जा रहे है, जिन्हे बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया। यहां से सभी घायलों को कटनी के जिला अस्पताल रिफर किया गया है, जहां सभी घायलों का उपचार जारी है। घायल छोटे लाल ने बताया की उनका परिवारिक जमीनी विवाद चल रहा है। जिला कोर्ट में भी केश लगातार चल रहा है और सुबह जब उनके परिवार वाले खेत में काम करने पहुंचे तो दूसरा पक्ष इन पर लाठी डंडे से हमला करना शुरू कर दिया।
इस विवाद में दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों में प्रकाश यादव,संतोष कुमारी यादव,फूल बाई,रामकली,चमेली बाई,भागीरथ,मीना,छोटेलाल,अर्चना, गणेश आदि लोग घायल है और सभी यादव परिवार के लोगों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें