5 miscreants killed the young man with a knife and killed him

Katni News: धड़ल्ले से घर में घुस आए बेखौफ बदमाश..! किया ऐसा कांड, खौफनाक मंजर देख फटी रह गई परिजनों की आंखें

5 miscreants killed the young man with a knife and killed him धड़ल्ले से घर में घुस आए बेखौफ बदमाश..! किया ऐसा कांड

Edited By :  
Modified Date: February 21, 2023 / 06:12 PM IST
,
Published Date: February 21, 2023 5:07 pm IST

5 miscreants killed the young man with a knife and killed him: कटनी। जिले के NKJ थाना क्षेत्र में 5 बदमाश घर में घुस एक युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा दिया। यह पूरी घटना NKJ थाना क्षेत्र के उड़िया मोहल्ला की बताई जा रही है। हत्या की वारदात से क्षेत्र में दहशत है।

read more: Balaghat News: 55 जवानों को सम्मानित करेंगे सीएम, इस उपलब्धि के लिए दिया जाएगा आऊट आफॅ टर्न प्रमोशन

मृतक के भाई ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची। परिजनों का जिला अस्पताल में रो-रो कर बुरा हाल है। वही कटनी सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया की इस पूरे घटना के बाद एनकेजे थाने की पुलिस मौके पर पहुंच युवक के शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा हत्यारो की तलाश में जुट गई है।

read more: Damoh news: पुरानी रंजिश का खौफनाक खेल, गांव के लोगों ने ही कर दिया ये कांड, सुनकर उड़ जाएंगे होश

परिजनों ने आरोप लगाया की उनकी बहन को हत्यारे ले गए थे और उसे घर नही पहुंचा रहे थे। जब  इन हत्यारो से बात की गई तो वे सभी बहन और आपनी गाड़ी घर पर छोड़ चले गए थे। उस दिन मृतक और हत्यारो के बीच बात विवाद भी हुआ था, जिसकी उन्होंने एनकेजे थाने शिकायत की थी और आज सुबह होते ही 5 बदमाश उनके घर में घुस महेश वंशकार पर चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार मौके से फरार हो गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers