Dog attacked girl in Katni : कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही मे आवारा कुत्ते ने बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया है घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार कान्हा पिता रोहित राय उम्र 5 साल दीपांशी पिता अक्कू सोनी उम्र 8 साल को सहित अन्य लोंगो पर आवारा कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया है। सभी घायल बरही अस्पताल में भर्ती है।
Dog attacked girl in Katni : बरही नगर में आवारा कुत्ते के हमले से लोगों में दहशत का माहौल बना है। परिजनों का कहना है कि मामले की जानकारी बरही नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत कराई है लेकिन अभी तक आवारा कुत्ते को नही पकडा गया। वहीं इस मामले मे नगर परिषद के सीएमओ मनोहर बिंझवार ने कहा कि जानकारी मिली है कुत्ते को पकडने का अभियान जारी है।
मप्र के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को दो बाघों के…
10 hours agoKatni News: इस गांव में 8वीं के बाद पढ़ाई नहीं…
10 hours ago