Dog attacked girl in Katni

Katni News : आवारा कुत्तों का आतंक..! बच्ची पर किया हमला, इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती

Dog attacked girl in Katni : मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही मे आवारा कुत्ते ने बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया है।

Edited By :  
Modified Date: November 30, 2023 / 08:48 AM IST
,
Published Date: November 30, 2023 8:48 am IST

Dog attacked girl in Katni : कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही मे आवारा कुत्ते ने बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया है घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार कान्हा पिता रोहित राय उम्र 5 साल दीपांशी पिता अक्कू सोनी उम्र 8 साल को सहित अन्य लोंगो पर आवारा कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया है। सभी घायल बरही अस्पताल में भर्ती है।

read more : Benefits of Eating Apple : प्रतिदिन सुबह खाली पेट खाएं सेब, कई बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

Dog attacked girl in Katni : बरही नगर में आवारा कुत्ते के हमले से लोगों में दहशत का माहौल बना है। परिजनों का कहना है कि मामले की जानकारी बरही नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत कराई है लेकिन अभी तक आवारा कुत्ते को नही पकडा गया। वहीं इस मामले मे नगर परिषद के सीएमओ मनोहर बिंझवार ने कहा कि जानकारी मिली है कुत्ते को पकडने का अभियान जारी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp