Katni accident news: कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र रविवार की देर रात नेशनल हाईवे-30 मैहर हाईवे पर चाका बाईपास तिराहा से करीब 4 किलोमीटर आगे कैलवारा कला के जंगल के नजदीक तीन ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई। जिससे एक ट्रक की केबिन में 14 साल का बच्चा सोनू साकेत फंस गया। बच्चे को फंसा देथ थाना प्रभारी कुठला टीआई अरविंद जैन ने अपनी सूझ -बूझ से अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर बच्चे को सुरक्षित निकाला। इसके बाद बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
Katni accident news: बता दें रविवार की देर रात लमतरा से धान की भूसी कैमोर ले जा रहा ट्रक रॉन्ग साइड से चल रहा था, इसी कारण सामने से आ रहे तेल टैंकर से सीधी भिड़ंत हुई और पीछे से आ रहे एक और ट्रक की भिड़ंत हो गई। तीन ट्रकों की इस भीषण टक्कर से बच्चा बुरी तरह फंस गया। दुर्घटना में वाहन सामने से क्षतिग्रस्त होने के कारण केबिन में बैठे बालक के दोनों पैर गियर बॉक्स और इंजिन के पास बुरी तरह फस गए थे और बालक निकल नहीं पा रहा था और बालक दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में फंसा हुआ था।
Katni accident news: तीन ट्रकों की भीषण टक्कर की सूचना मिलने पर टीआई कुठला अरविंद जैन कुठला थाने की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर क्रेन मशीन और अन्य उपकरणों की सहायता से ट्रक के केबिन में फंसे किशोर बालक को खुद कड़ी मस्कत के बाद सुरक्षित निकाल और जिला अस्पताल कटनी रवाना किया गया। टी.आई. कुठला अरविंद जैन द्वारा बालक की जान बचाने में दिखाई गई तत्परपता और अदम्य साहस की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
ये भी पढ़ें- महालक्ष्मी राजयोग से बदलेगी इन राशि वालों की किस्मत, भाग्योदय के साथ होगी पैसो की बारिश
ये भी पढ़ें- पटवारी बनने के लिए आवेदन का आज अंतिम मौका, फटाफट भरें फॉर्म, यहां देखें पूरी डिटेल
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CM Dr. Mohan Yadav Ka Janta Darbar : अब सीएम…
4 hours ago