भोपाल, 23 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में करणी सेना के सदस्यों ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और राजपूत योद्धा राणा सांगा पर टिप्पणी के लिये सपा सांसद रामजी लाल सुमन के मुंह पर कालिख पोतने और उन्हें जूते मारने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई वाली सपा की प्रदेश इकाई ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के बाहर लगे पार्टी के बैनर और पोस्टर को क्षति पहुंचाई।
सपा का प्रदेश कार्यालय यहां तुलसी नगर इलाके में एक सरकारी क्वार्टर में स्थित है।
राज्यसभा में 21 मार्च को सुमन ने मेवाड़ के शासक राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा था।
यहां टीटी नगर थाने के प्रभारी सुधीर अरजरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि करणी सेना के सदस्यों ने सपा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुतला जलाया।
हालांकि, अरजरिया ने बैनर एवं पोस्टर को नुकसान पहुंचाये जाने के सपा के आरोपों का खंडन किया।
उन्होंने कहा कि इस संक्षिप्त प्रदर्शन के सिलसिले में कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है।
सपा प्रवक्ता यश भारतीय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि शाम करीब सात बजे प्रदर्शनकारियों ने सपा कार्यालय पर हमला किया।
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)