विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर वाले बयान पर कमलनाथ ने CM शिवराज को दिया करारा जवाब, कही ये बात

Kamal Nath gave a befitting reply to CM Shivraj on the statement of snake, frog and monkey to the opposition, said this

  •  
  • Publish Date - June 24, 2023 / 02:04 PM IST,
    Updated On - June 24, 2023 / 02:50 PM IST

Kamalnath on CM Shivraj Singh : भोपाल। चुनावी साल में कांग्रेस और बीजेपी आपस में बयानबाजी करते हुई नजर आ रही है। एक ओर जहां प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं तो वहीं दूसरी ओर कमलनाथ शिवराज सिंह पर हमला बोलते है। कमलनाथ ने सीएम शिवराज के पर एक बार फिर पलटवार किया है। कमलनाथ ने विपक्ष को सांप मेंढक और बंदर पर बयान पर कहा कि राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी है। हमें सांप कहेंगे तो जनता हमें भगवान शिव का कंठहार समझेगी।

साथ ही कमनाथ के ने कहा कि जब आप हमें बंदर कहेंगे तो जनता हमें भगवान राम की वह वानर सेना समझेगी जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दी थी। आप गाली-गलौज करते रहिए लेकिन हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आपको सद्बुद्धि और सहिष्णुता दे।

read more : लिव इन में रहने वाला लड़का कर रहा था ऐसा काम, शरीर में घुस गया चाकू, गर्लफ्रेंड से पूछताछ करेगी पुलिस 

बता दें कि शुक्रवार को पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक हुई थी जिस पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह ने तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि बाढ़ आने पर जिस तरह सांप, बंदर और मेंढक एक पेड़ पर चढ़ जाते हैं, वैसी ही हालत विपक्ष की है। उन्होंने यह भी कहा कि पटना में सारे विपक्षी इकट्ठा हुए। वहां भी विपक्षी एकता नहीं बल्कि उनका मुख्य मुद्दा राहुल गांधी की शादी रहा।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें