Kamalnath on CM Shivraj Singh : भोपाल। चुनावी साल में कांग्रेस और बीजेपी आपस में बयानबाजी करते हुई नजर आ रही है। एक ओर जहां प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं तो वहीं दूसरी ओर कमलनाथ शिवराज सिंह पर हमला बोलते है। कमलनाथ ने सीएम शिवराज के पर एक बार फिर पलटवार किया है। कमलनाथ ने विपक्ष को सांप मेंढक और बंदर पर बयान पर कहा कि राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी है। हमें सांप कहेंगे तो जनता हमें भगवान शिव का कंठहार समझेगी।
साथ ही कमनाथ के ने कहा कि जब आप हमें बंदर कहेंगे तो जनता हमें भगवान राम की वह वानर सेना समझेगी जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दी थी। आप गाली-गलौज करते रहिए लेकिन हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आपको सद्बुद्धि और सहिष्णुता दे।
शिवराज जी आज आपने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी। आपने विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कहा। पिछले कई दिन से आप रह-रह कर अपशब्दों और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।
आपकी यही भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है। आप जब हमें सांप कहेंगे…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 24, 2023
बता दें कि शुक्रवार को पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक हुई थी जिस पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह ने तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि बाढ़ आने पर जिस तरह सांप, बंदर और मेंढक एक पेड़ पर चढ़ जाते हैं, वैसी ही हालत विपक्ष की है। उन्होंने यह भी कहा कि पटना में सारे विपक्षी इकट्ठा हुए। वहां भी विपक्षी एकता नहीं बल्कि उनका मुख्य मुद्दा राहुल गांधी की शादी रहा।
विपक्षी दलों की बैठक का निष्कर्ष – राहुल गांधी की शादी pic.twitter.com/8tDiwSSniB
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 24, 2023
Bhopal News : घर में जिंदा जले दंपति। हत्या या…
4 hours ago