Kailash Vijayvargiya's statement on MP CM post

Who will become CM in MP? : ‘मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं’..! बैठक से पहले कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, रविवार रात को ही की थी शिवराज सिंह से मुलाकात..

Kailash Vijayvargiya's statement on MP CM post : बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है।

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2023 / 11:33 AM IST
,
Published Date: December 11, 2023 11:33 am IST

Kailash Vijayvargiya’s statement on MP CM post : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन मतगणना दिन यानि 03 दिसंबर से ही सीएम किसे बनाया जाए इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था। सीएम को लेकर लगातार दिल्ली में मंथन और बैठकों का दौर भी चला। हालांकि आज मध्यप्रदेश की प्रजा को अपना मुखिया मिल जाएगा। शाम 4 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक होनी है जिसके बाद नए सीएम का ऐलान होगा।

 

Kailash Vijayvargiya’s statement on MP CM post : बता दें कि बीजेपी ने तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए हैं जो विधायक दल की बैठक लेंगे। बीजेपी के सभी विधायक भोपाल पहुंच रहे हैं। हालांकि बता दें कि शिवराज सिंह को फिर सीएम बनाने की बातें भी तेजी से रानीतिक गलियारों चल रही हैं। बीजेपी एक बार फिर शिवराज सिंह को एमपी की कमान सौंप सकती है।

read more : Next CM of Madhya Pradesh : नहीं घट रही शिवराज सिंह की लोकप्रियता..! पुन: सीएम बनाने को लेकर 130 गावों में हो रहा सुंदरकांड का पाठ, 13 तारीख को भव्य आयोजन करेंगे इस समाज के लोग 

Kailash Vijayvargiya’s statement on MP CM post : बता दें कि आज शाम 4 बजे प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नए सीएम का ऐलान होगा। सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हैं। हालांकि राजनीतिक गलियारों में ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवराज सिंह चौहान को फिर से सीएम बनाने की चर्चा की जा रही है।

बैठक से पहले कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

इस बीच बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। कई विधायकों के शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाए जाने के मत पर आईबीसी24 के बात करते हुए कहा कि कोई भी विधायक ऐसी गलती नहीं करेगा, मेरे जानकरी में ऐसा कुछ नही है। मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं। जिसका नाम पार्टी प्रस्तावित करेगी उसके साथ मिलकर मध्य प्रदेश में काम करेंगे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers