कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक |

कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक

कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक

Edited By :  
Modified Date: November 24, 2024 / 10:41 AM IST
,
Published Date: November 24, 2024 10:41 am IST

भोपाल, 24 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना को राज्य का अगला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है।

शनिवार देर रात जारी एक आदेश में कहा गया कि मकवाना मौजूदा डीजीपी सुधीर सक्सेना का स्थान लेंगे। सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

मकवाना वर्तमान में ‘एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन’ के अध्यक्ष हैं। वह एक दिसंबर को राज्य के नए डीजीपी का पदभार संभालेंगे।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1987 बैच के अधिकारी सक्सेना को मार्च 2022 में मध्यप्रदेश का डीजीपी नियुक्त किया गया था।

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers