Jyotiraditya Scindia's election in Rajya Sabha challenged

ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा में निर्वाचन को चुनौती, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा में निर्वाचन को चुनौती! Jyotiraditya Scindia's election in Rajya Sabha challenged

Edited By :  
Modified Date: March 3, 2023 / 01:53 PM IST
,
Published Date: March 3, 2023 1:53 pm IST

ग्वालियर। Jyotiraditya Scindia’s election in Rajya Sabha challenged उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा में निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर आज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में सुनवाई हुई। ये याचिका पूर्व मंत्री डाक्टर गोविंद सिंह ने लगाई थी। सुनवाई के दौरान डाक्टर गोविंद सिंह के वकील ने अतिरिक्त महाधिवक्ता AAG अंकुर मोदी के पेश होने पर आपत्ति जताई है।

Read More: यहां ट्रेन दुर्घटना में अब तक 57 लोगों की मौत, अभी और बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा 

Jyotiraditya Scindia’s election in Rajya Sabha challenged AAG इलेक्शन पिटिशन में पेश नही हो सकते हैं, नियमों के विरुद्ध है, AAG अंकुर मोदी सिंधिया परिवार के वकील है। जिसके बाद सिंगल बेंच के न्यायमूर्ति ने AAG अंकुर मोदी से पूछा है, वो बताएं कि वह इलेक्शन पिटिशन में कैसे पेश हो सकते है, जिस पर अंकुर मोदी को 17 मार्च को जवाब पेश करना है।

Read More: CG Budget 2023: बजट सत्र का आज तीसरा दिन, इन मुद्दों से गूंजेगा सदन, पेश होंगे ये प्रस्ताव

आपको बता दें कि उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ इलेक्शन पिटिशन में आरोप है। जिसमें में कहा गया था। सिंधिया ने अपने नॉमिनेशन में दर्ज मामलो को छुपाया है। क्योंकि 2018 में भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। लेकिन उन्होंने अपने राज्यसभा के नोमिशन में इस बात को छुपाया है।

 
Flowers