Kedarnath Cloudburst

Kedarnath Cloudburst: केदारनाथ में बादल फटने से फंसे एमपी के 50 श्रद्धालु, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की बात, सुरक्षित रखने का दिलाया भरोसा

Kedarnath Cloudburst: केदारनाथ में बादल फटने से फंसे एमपी के 50 श्रद्धालु, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की बात, सुरक्षित रखने का दिलाया भरोसा

Edited By :  
Modified Date: August 2, 2024 / 11:08 AM IST
,
Published Date: August 2, 2024 11:08 am IST

भोपाल: Kedarnath Cloudburst पूरे देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। जिसके बाद कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। जगह-जगह भीषण बारिश हो रही है। इसी बीच उत्तराखंड में केदारनाथ पैदल मार्ग पर बादल फट गया। पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। करीब 150-200 यात्री वहां फंसे बताए जा रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश के शिवपुरी बदरवास के 50 से अधिक लोग भी इसमें फंस गए हैं। जिसमें फंसे हुए लोगों को खासा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More: इन राशि के जातकों को आज होगा बड़ा लाभ, कार्यक्षेत्र में ​होगी उन्नति और मिलेगा मान-सम्मान 

Kedarnath Cloudburst इस बात की जानकारी जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हुई, तो उन्होंने कल एनडीआरएफ के अधिकारियों से बात कर बचाव कार्यक्रम के माध्यम से बदरवास के लोगों को जल्द नीचे लाने का आग्रह किया। जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं को नीचे सुरक्षित स्थान पर ले आया गया था, लेकिन रात में अचानक भारी बारिश शुरू होने के कारण बचाव कार्यक्रम रुक गया था।

Read More: #SarkaronIBC24: केरल के वायनाड पहुंचे राहुल-प्रियंका, लैंडस्लाइड में अब तक 270 से अधिक लोगों की मौत 

हालाँकि केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से सम्पर्क में थे ताकि किसी शिवपुरी – बदरवास वासी को रात में परेशानी ना हो व जल्द सुबह निकाले जाए। सुबह से पुनः फँसे हुए लोगों का बचाव कार्य जारी है उन्हें हेलिकॉप्टर के माध्यम से नीचे लाया जा रहा है। सुबह केंद्रीय मंत्री ने अपने आवास से सभी श्रद्धालुओं से फ़ोन पर बात की, नीचे सुरक्षित लाए गए श्रद्धालुओं से उनका हाल चाल जाना। कहा वो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की है व कहा मैं हूँ ना, सभी को सुरक्षित लेकर नीचे आऊँगा आप सभी चिंता मत करना।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp