JP Nadda’s Rewa Visit : रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब काफी कम दिन बचे हुए है। ऐसे में प्रदेश में बीजेपी नेताओं का आवागमन जारी है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रीवा जिले के दौरे पर रहेंगे। जेपी नड्डा पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार प्रसार एवं रोड शो कर संगठनात्मक बैठक भी लेंगे। नड्डा प्रातः 11.15 बजे रीवा पहुंचेंगे। प्रातः 11.25 बजे रीवा की त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चुनरी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
JP Nadda’s Rewa Visit : दोपहर 12.25 बजे चुनरी गांव में, सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के जावा और सिरमौर में रोड शो करेंगे। एक बजे जावा में रथ सभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर 1.40 बजे सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में डेजी पब्लिक स्कूल के समीप पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। तीन बजे सिरमौर, 3.20 बजे गोंध मोड और सेमरिया में रोड शो करेंगे। गोंध मोड में रथसभा को संबोधित करेंगे।
सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के बकिया तिराहा में 4.15 बजे जनसभा करेंगे। 5.20 बजे सेमरिया, 5.50 बजे बनकुंईया और 6.45 बजे ढेकहा तिराहा और सात बजे रीवा शहर में रोड शो करेंगे।देर शाम सात बजे रीवा में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित कर रात्रि 9.30 बजे होटल सायाजी रीवा में संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे।
Follow us on your favorite platform: