Reported By: Niharika sharma
,इंदौर। JP Nadda in Indore : मध्यप्रदेश में पहली बार विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ है। इस कार्यक्रम का मकसद सिर्फ जागरूकता फैलाना है। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शामिल हुए। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी शिरकत की है। इस बीच, जेपी नड्डा ने एमपी दौरे से पहले सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश बीजेपी की जमकर तारीफ की है।
उन्होंने लिखा, संगठन पर्व के अंतर्गत एमपी बीजेपी संगठन ने सदस्यता अभियान में बूथ समिति निर्माण के साथ 100% बूथों का डिजिटलाइजेशन कर नई उपलब्धि हासिल की है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में संचालित यह अभियान मंडल, जिला और राष्ट्रीय स्तर तक नए आयाम स्थापित कर रहा है। निश्चित रूप से संगठन पर्व हमारे कोटिश: कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ‘विकसित भारत’ निर्माण के संकल्प की सिद्धि में सहायक सिद्ध हो रहा है।
विभिन्न नवाचारों के जरिए संगठन के रचनात्मक कार्यों को धरातल पर उतारकर हमारे संगठन ने आदर्श स्थापित किए हैं। इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के सभी बूथ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ।
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एड्स को लेकर चर्चा करने में कई संकोच नहीं करना चाहिए। जब मैं इस पर बात कर सकता हूं तो आपको भी समाज में जाकर खुलकर चर्चा करना चाहिए। स्कूलों में कार्यक्रम होना चाहिए। 9वीं-10वीं के बच्चों को अवेयर करना चाहिए। कैंपेन चलाना चाहिए। हेल्दी बिहेवियर को प्रमोट करना चाहिए। वर्ल्ड एड्स डे और उसके खिलाफ चल रही जंग को डेडिकेट और रि-डेडिकेट करने का दिन है। अभी ऐसी कोई दवा नहीं आई है जो पूरी तरह एचआईवी को ठीक कर सके। दवाएं तो पूरे समय खाना पड़ेंगी। लेकिन दवाओं से व्यक्ति पूरे जीवन स्वस्थ रह सकता है। इसलिए ऐसे लोगों को समाज में जगह देना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में सब कुछ बदला लेकिन तेरा स्टेटस नहीं बदला। तुम निपटते ही रह गए। विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद एड्स बीमारी पर कंट्रोल रिसर्च और डेवलपमेंट के साथ कोरोना वैक्सीन तक का सफर बताया। उन्होंने कहा कि फिर भी लोग बोलते हैं कि भाजपा सरकार आने के बाद कुछ नहीं बदला। मैं कहता हूं सब कुछ बदल गया लेकिन तेरा स्टेटस नहीं बदला। तुम निपटते ही रह गए। तुम ऐसे ही रहोगे। तुम नहीं बदले। बाकी सब बदल गया।
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमने कोरोना में अन्य देशों की मदद की है। 48 देश को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दिए हैं। भारत ने अपनी ही वैक्सीन बनाया और दूसरे देशों को मदद की। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अब भारत लेने वाला देश नहीं बल्कि देने वाल देश बन चूका है। इसी के साथ मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भी सभी को एक दूसरे के साथ मिलकर एड्स पीड़ित मरीज़ों के प्रति भेदभाव ख़तम करने की बात कही। इंदौर के खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नड्डा के साथ सीएम डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री तुलसी सिलावट सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।