भोपालः Jitu Patwari’s media advisor warns मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों में मतदान खत्म हो गया है। इस दौरान कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थाम लिए थे। अब पार्टी में उनकी वापसी की सुगबुगाहट हो रही है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पार्टी के कोई सीनियर नेता भाजपा में गए नेताओं को वापस लाएंगे तो हम उनका विरोध करेंगे।
Jitu Patwari’s media advisor warns केके मिश्रा ने कहा कि संकट के समय में कांग्रेस पार्टी और विचारधारा को छोड़कर जो नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं, वे लोग गद्दार है। कांग्रेस पार्टी के जो भी सीनियर इन गद्दारों को पार्टी में वापस लाने की कोशिश करेगा, हम उनका भी विरोध करेंगे। कांग्रेस पार्टी कोई थ्री स्टार या फाइव स्टार होटल नहीं है, जहां कोई एश-ओ-आराम के लिए आए और संकट के समय में छोड़कर दूसरी पार्टी में चला जाए। बिना डरे भितरघातियों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच कहने के लिए किसी मौसम और मुहूर्त की जरूरत नही पड़ती है। सच कहने के लिए जज्बा, जिगर चाहिए। उन्होंने भितरघातियों को लेकर सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर भी अपनी सहमति जताई है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों का दामन थाम लिए थे। इतना ही नहीं इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस लिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान कई कांग्रेसी भाजपाई बन गए थे।