Under Construction Building Collapsed: भरभरा कर गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत, मौके पर ही दो मजदूरों की मौत, 3 घायल

Under Construction Building Collapsed: भरभरा कर गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत, मौके पर ही दो मजदूरों की मौत, 3 घायल

  • Reported By: Harish Yadav

    ,
  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 10:45 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 10:47 PM IST
Under Construction Building Collapsed/ Image Credit: IBC24

Under Construction Building Collapsed/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिर गई
  • मलबे में दबने से दो मजदूर की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
  • घायलों को इलाज के लिए शासकीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

झाबुआ। Under Construction Building Collapsed: झाबुआ से करीब 60 किलोमीटर दूर तेहसिल पेटलावद में आज दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत की छत भरते समय अचानक ढह गई। जिससे पांच मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए शासकीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इनका इलाज किया जा रहा है। पेटलावद के थांदला रोड स्थित एक निजी भवन का निर्माण कार्य जारी था। मजदूर छत की ढलाई का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक दोपहर 1:45 के करीब छत भरभरा कर गिर गई।

Read More: Draupadi Murmu Visit Chhattisgarh: कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विस अध्यक्ष रमन सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा

मौके पर पहुंचा पुलिस अमला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 40-50 मजदूर वहां काम कर रहे थे। जैसे ही हादसा हुआ। वहीं मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई मजदूरों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पांच मजदूर छत के नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अमला तत्काल मौके पर पहुंचा। पेटलावद थाना प्रभारी, नगर पंचायत अध्यक्ष और अन्य अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। करीब 4-5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाया गया और मजदूरों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत पेटलावद सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन घायलों का इलाज जारी है।

Read More: BSE Share Price: बीएसई शेयर में बड़ा मुनाफा कमाने का मौका, जानें अगला टारगेट प्राइस और निवेश करें – NSE: BSE, BSE: 523243

पीड़ित परिवारों को दिया सहायता का आश्वासन

Under Construction Building Collapsed: पेटलावद एसडीएम तनुश्री मीणा स्वयं मौके पर मौजूद रहीं और बचाव कार्य की निगरानी करती रही। प्रशासन की तत्परता से समय रहते राहत अभियान पूरा किया गया। इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक तौर पर भवन निर्माण में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन यह भी जांच करेगा कि निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। इस दर्दनाक घटना ने पेटलावद शहर में शोक की लहर दौड़ा दी है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।