PM Modi Gave Many Gifts to Jhabua: झाबुआ। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लोकसभा के मिशन 2024 का आगाज करने के लिए मध्य प्रदेश के झाबुआ दौरे पर है। झाबुआ पहुंचे पीएम मोदी ने झाबुआ जिले को कई बड़ी सौगातें दी। पीएम मोदी ने रिमोट बटन दबाकर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया। पीएम ने साढ़े सात हजार करोड़ रुपयों की लागत वाली कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव उपस्थित रहे।
PM Modi Gave Many Gifts to Jhabua: गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झाबुआ में मिशन 400 पार का बिगुल फूंकने आए है। आज से प्रदेश में लोकसभा के लिए प्रचार-प्रसार शुरू हो जाएगा। झाबुआ पहुंचे पीएम मोदी ने कई पहलों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जिससे क्षेत्र के महत्वपूर्ण आदिवासी आबादी को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री लगभग ने दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान योजना के तहत आहार अनुदान की मासिक किश्तों का वितरण किया। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की विभिन्न विशेष पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक भोजन के लिए 1500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाते हैं।
PM Modi Gave Many Gifts to Jhabua: प्रधानमंत्री ने झाबुआ में ‘सीएम राइज स्कूल’ का शिलान्यास किया। यह स्कूल छात्रों को स्मार्ट क्लास, ई-लाइब्रेरी जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी को एकीकृत करेगा। ‘तलावड़ा परियोजना’, 50 ग्राम पंचायतों के लिए ‘नल जल योजना’, कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी पीएम मोदी करेंगे। वह मध्य प्रदेश में 3,275 करोड़ रुपये से अधिक की कई सड़क विकास परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं से सड़क संपर्क में सुधार होगा और क्षेत्र में आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी। इस दौरान पीएम ने टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की भी सौगात दी। बता दें पीएण मोदी झाबुआ में रोड शो भी किया।