Reported By: Vaibhav Sharma
, Modified Date: April 10, 2024 / 09:14 PM IST, Published Date : April 10, 2024/9:12 pm ISTFIR on MLA Vikrant Bhuria : अलीराजपुर। अलीराजपुर पुलिस ने झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया के ख़िलाफ़ आचार सहींता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया हैं। भूरिया पर यह कार्रवाई उनके एक बयान के बाद हुई जो उन्होंने कांग्रेस के होली मिलन समारोह के दौरान कही थी। दरअसल, विधायक विक्रांत भूरिया ने मंच से अपने संबोधन के दौरान वन मंत्री नागरसिंह चौहान और यू के परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अपने भाषण में भूरिया ने मंत्री एवं उनके परिवार पर शराब और रेत माफ़िया होने का भी आरोप लगाया था।
FIR on MLA Vikrant Bhuria : विधायक भूरिया के इस बयान के बाद भाजपा ने सबूतों के साथ पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की माँग की थी। जिसके बाद मंगलवार रात अलीराजपुर कोतवाली में विक्रांत भूरिया के ख़िलाफ़ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर जाँच में लिया गया है।
ग़ौरतलब है कि विक्रांत भूरिया के पिता कांतिलाल भूरिया रतलाम झबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी है। वे अपने पिता के लिए प्रचार भी कर रहे है और इस दौरान मंत्री नागरसिंह और उनकी पत्नी अनीता चौहान पर जमकर ज़ुबानी हमला भी कर रहे हैं। चुनाव में नामांकन से पहले नेताओ के बीच हो रही इस बयानबाज़ी से राजनीतिक पारा भी बढ़ा नज़र आ रहा है।