Jhabua Road Accident: जिले में भीषण सड़क हादसा, हादसे में मौके पर ही एक की मौत, दो अन्य घायल |

Jhabua Road Accident: जिले में भीषण सड़क हादसा, हादसे में मौके पर ही एक की मौत, दो अन्य घायल

Jhabua Road Accident: जिले में भीषण सड़क हादसा, हादसे में मौके पर ही एक की मौत, दो अन्य घायल

Edited By :   |  

Reported By: Harish Yadav

Modified Date: May 3, 2024 / 12:20 PM IST
,
Published Date: May 3, 2024 12:19 pm IST

झाबुआ। Jhabua Road Accident: झाबुआ कोतवाली से 2 किमी दूर किशनपुरी में गुरुवार की रात 9 के करीब एक बाइक पर सवार तीन युवक उत्कृष्ट सड़क किनारे खड़ी एक चार पहिया लोडिंग वाहन में जा घुसे। जिससे इस हादसे में बाइक चालक सव सिंग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मुकेश और गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More: Jhelum Express Bomb Threat: झेलम एक्सप्रेस में बम मिलने की सूचना से रेलवे स्टेशन में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस 

Jhabua Road Accident

झाबुआ कोतवाली प्रभारी राजू सिंह बघेल ने बताया कि शहर के किशनपुरी में गुरुवार की रात्रि 9 बजे के करीब बाइक पर सवार ग्राम साड के निवासी सव सिंग नाना डामोर उम्र 28 वर्ष, मुकेश पिता सूबा डामोर उम्र 22, गुड्डू पिता टेटिया डामोर उम्र 18 वर्ष झाबुआ से अपने घर साड़ जाते वक्त किशनपुरी में उत्कृष्ट रोड के किनारे खड़े एक चार पहिया लोडिंग वाहन के पीछे जा घुसे जिससे सव सिंग की मौत घटना स्थल पर हो गई।

Read More: Naxalites Encounter: सर्चिंग के दौरान DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, SP किरण चव्हाण ने की मुठभेड़ की पुष्टि 

Jhabua Road Accident: वहीं मुकेश और गुड्डू गंभीर घायल हो गए। इन तीनों को 108 की मद्दत से जिला अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है तो वहीं मृतक सव सिंह का पीएम के बाद लाश को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं डॉक्टर शुभम चतुर्वेदी का कहना कि इन तीनों के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। जिसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers