Reported By: Harish Yadav
,झाबुआ।Fire In Jhabua: इन दिनों गर्मी बढ़ने के साथ ही आगजनी की घटना भी ढ़ी है। ऐसा ही एक मामला झाबुआ से सामने आया है जहां ऑटो सर्विस की दुकान में आग लगने से कृषि उपकरण की दुकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। दरअसल, झाबुआ शहर में 3 अप्रैल बुधवार को तड़के साढ़े 5 बजे दिलीप गेट के पास एक चार पहिया सर्विस दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटे इतनी ज्यादा थी कि समीप की एक कृषि उपकरण की दुकान और गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस आग के चलते गोदाम पलभर में आग के गोले में तब्दील हो गया।
इस आग से इन दोनों दुकानों में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। वहीं आगजनी की इस घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग क्यों लगी फिलहाल इसका अभी पता नहीं चल पाया है। बताया गया कि चार पहिया सर्विस की दुकान की आग इतनी तेज थी कि कृषि उपकरणों की दुकान और गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की जानकारी लोगों को लगी तो वहां अफरा-तफरी मच गई।
Fire In Jhabua: फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है। लोगों ने बताया कि आगजनी की इस घटना में लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया है। हालांकि इस पूरे मामले की सबसे खास बात यह रही कि घटना अलसुबह की होने की वजह से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Gwalior Hit and Run : युवाओं के 2 पक्षों में…
3 hours ago