Fire In Jhabua: ऑटो सर्विस की दुकान में लगी भीषण आग, मंजर देख मची अफरा-तफरी, लाखों का सामान जलकर राख |

Fire In Jhabua: ऑटो सर्विस की दुकान में लगी भीषण आग, मंजर देख मची अफरा-तफरी, लाखों का सामान जलकर राख

Fire In Jhabua: ऑटो सर्विस की दुकान में लगी भीषण आग, मंजर देख मची अफरा-तफरी, लाखों का सामान जलकर राख

Edited By :   |  

Reported By: Harish Yadav

Modified Date:  April 3, 2024 / 12:41 PM IST, Published Date : April 3, 2024/12:41 pm IST

झाबुआ।Fire In Jhabua: इन दिनों गर्मी बढ़ने के साथ ही आगजनी की घटना भी ढ़ी है। ऐसा ही एक मामला झाबुआ से सामने आया है जहां ऑटो सर्विस की दुकान में आग लगने से कृषि उपकरण की दुकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। दरअसल, झाबुआ शहर में 3 अप्रैल बुधवार को तड़के साढ़े 5 बजे दिलीप गेट के पास एक चार पहिया सर्विस दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटे इतनी ज्यादा थी कि समीप की एक कृषि उपकरण की दुकान और गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस आग के चलते गोदाम पलभर में आग के गोले में तब्दील हो गया।

Read More: Chhatarpur News: कलेक्टर के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, सरकारी कर्मचारियों के भी काटे गए चालान 

इस आग से इन दोनों दुकानों में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। वहीं आगजनी की इस घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग क्यों लगी फिलहाल इसका अभी पता नहीं चल पाया है। बताया गया कि चार पहिया सर्विस की दुकान की आग इतनी तेज थी कि कृषि उपकरणों की दुकान और गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की जानकारी लोगों को लगी तो वहां अफरा-तफरी मच गई।

Read More: Maharashtra Fire News : दुकान में लगी आग, ऊपर सो रहे एक ही परिवार के सात लोगों की नींद में हुई मौत 

Fire In Jhabua: फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है। लोगों ने बताया कि आगजनी की इस घटना में लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया है। हालांकि इस पूरे मामले की सबसे खास बात यह रही कि घटना अलसुबह की होने की वजह से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp