Jayas party will contest on 80 seats in the election in MP : देवास। मध्यप्रदेश में इस साल चुनाव होने वाले है जिसके लिए प्रदेश की सभी पार्टियां सक्रिय हो गई है। इसी बीच जयस के प्रदेश अध्यक्ष रवि राज बघेल का बयान सामने आया है। केसीआर पार्टी से गठबंधन को लेकर भी बयान दिया है। रवि राज ने कहा कि जयस पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी और प्रदेश की 80 विस सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।
Jayas party will contest on 80 seats in the election in MP : आनंद राय का जयस पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। जसस पार्टी आदिवासी सदस्यों से जुड़कर बनी हैं। साथ ही कहा कि जयस पार्टी के नाम से भ्रामक प्रचार करने वालों पर शिकायत दर्ज होगी।
PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम…
4 hours agoपुणे से नेपाल जा रही निजी बस मध्यप्रदेश में पलटी,…
11 hours ago