Jaya Kishori Ki Katha : इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर में जया किशोरी की कथा को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया है। संजय शुक्ला ने कहा है कि भाजपा प्रशासन की बद नियति के कारण उन्हें भागवत कथा निरस्त करनी पड़ रही है। आयोजन में बीजेपी के द्वारा लगातार अड़ंगे डाले जा रहे थे। जिसके कारण यह कथा निरस्त कर रहे है।
Jaya Kishori Ki Katha : इंदौर में IBC24 से बात करते हुए संजय शुक्ला ने कहा कि भाजपा प्रशासन के कारण जया किशोरी जी की 7 दिन की भागवत कथा को निरस्त किया गया है। इस आयोजन के लिए सागर शुक्ला की ओर से प्रशासन को अनुमति का आवेदन दिया गया था लेकिन इस आवेदन पर कोई कार्रवाई न करते हुए पुलिस प्रशासन ने संजय शुक्ला के नाम से अनुमति जारी कर दी।
साथ ही इस अनुमति की शर्त क्रमांक दो में लिखा गया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही अनुमति स्वत निरस्त हो जाएगी इस हिसाब से इसकी अनुमति खुद ही निरस्त हो गई अब यदि यह कथा का आयोजन होता है तो इसके लिए बीजेपी के द्वारा संजय शुक्ला पर आरोप लगाए जाएंगे।
Follow us on your favorite platform: