Home » Mandla
» Jagdish Deora got the responsibility of Finance, while Rajendra Shukla got the responsibility of Health Department, see here which minister got which department.
MP Mantri Vibhag List : जगदीश देवड़ा को वित्त, तो राजेंद्र शुक्ल को मिली स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी, यहां देखें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग
MP Mantri Vibhag List : मध्यप्रदेश में भी मंत्रियों को विभाग दिए वितरित कर दिए गए हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने
भोपाल। MP Mantri Vibhag List : मध्यप्रदेश में मोहन मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों को विभाग वितरण का काफी इंतजार करना पड़ा। लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभाग वितरण किए जा चुके हैं। उसके बाद अब मध्यप्रदेश में भी मंत्रियों को विभाग दिए वितरित कर दिए गए हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली दौरा कर अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद मंत्रियों को विभाग वितरित किए गए हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है।
दोनों उपमुख़्यमंत्रियों को सौंपी गई इन विभागों की जिम्मेदार
MP Mantri Vibhag List : मंत्री मंडल के विभागों में हुए बटवारे के अनुसार, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को वित्त, वाणिज्य कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रदेश के दूसरे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Web Title: Jagdish Deora got the responsibility of Finance, while Rajendra Shukla got the responsibility of Health Department, see here which minister got which department.