भोपाल: Income tax notice to many Congress leaders मध्यप्रदेश में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक साथ 70 कांग्रेसियों को आय से संबंधित मामलों में इनकम टैक्स ने नोटिस दिया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 70 नेताओं को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से समन जारी किया गया है। सभी कांग्रेस नेताओं को 13 फरवरी की शाम 5 बजे दिल्ली इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुख्यालय में बुलाया गया है।
Income tax notice to many Congress leaders इसी बीच वित्त और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का बड़ा बयान सामने आया है। जगदीश देवड़ा ने इनकम टैक्स द्वारा भेजे गए नोटिस से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि IT नोटिस के बारे में सरकार को कोई जानकारी नहीं है।
आपको बता दें कि अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने को है और आईटी ने ऐसे नेताओं को नोटिस भेजा है जो पिछला लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। समन में कहा गया है कि जब तक पूछताछ चलेगी तबतक इन नेताओं को इनकम टैक्स दफ्तर में ही रहना होगा। अधिकारी से परिमशन के बिना उन्हें दफ्तर से जाने की अनुमति नहीं होगी।
बीच बाजार में महिला बनकर पैसे मांग रहा था पति,…
6 hours ago